
बुधवार के अचूक उपाय, जिनको करते ही बदल जाएगी आपकी किस्मत
बुधवार का दिन प्रथम पूज्य गणपति महाराज को समर्पित है. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा बरसती है. हिंदू धर्म में गजानन की पूजा सभी देवी देवताओं से पहले की जाती है और किसी भी मांगलिक कार्यक्रम का निमंत्रण गजानन को सबसे पहले दिया जाता है, ताकि वह काम सिद्ध हो सके. रिद्धि-सिद्धि के दाता जिस पर भी अपनी कृपा बरसा देते हैं उसके जीवन के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं. अगर जीवन कष्टों में कट रहा है और पाई-पाई को मोहताज हैं तो ज्योतिष में बुधवार के दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जिनको करने से सोई हुई किस्मत फिर से चमक उठती है.कौन से हैं वो उपाय जानें यहां.
गणपति बप्पा को मोदक बहुत ही प्रिय हैं. इसीलिए बुधवार को गजानन के पसंद के मोदक उन्हें चढ़ाने से घर में धन-संपत्ति की कोई कमी नहीं रहती है.
खराब आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बुधवार को दो मुट्ठी हरी मूंग दाल लेकर अपने ऊपर से घुमाकर बहते हुए पानी में प्रवाहित करनी चाहिए. इस उपाय को सूर्योंदय से पहले करने से पैसे की किल्लत दूर होने लगती है
गणपति बप्पा को दूर्वाघास बहुत ही प्रिय है इसीलिए बुधवार को रिद्धि-सिद्धि के दाता को दूर्वा घास अर्पण करना बहुत ही अच्छा उपाय माना जाता है. ऐसा करने से उनकी कृपा बरसने लगती है.
अगर कामकाज में बाधा आ रही है तो मंदिर जाकर गजानन के माथे पर सिंदूर लगाएं फिर छोोड़ा सा सिंदूर लेकर माथे पर लगा लें. इस उपाय को करने से सफलता कदम चूमने लगती है.
जिंदगी में फैली नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए बुधवार के दिन किन्नरों को पैसे दान में देने चाहिए. इसके बाद उनसे कुछ पैसे वापस लेकर पूजा वाली जगह पर रखें. इस उपाय से सोई हुई किस्मत जाग उठेगी.
बुधवार को मूंग की हरी दाल का दान करना और इसे खाना दोनों ही अच्छा माना जाता है. इस उपाय को करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है.
गणपति बप्पा की विशेष कृपा पाने के लिए बुधवार को गाय को हरी घास खिलानी चाहिए साथ ही बुध के मंत्रों का भी जाप करना चाहिए.
अगर कर्ज से परेशान हैं तो बुधवार को गणेश स्त्रोत का पाठ करना बहुत ही अच्छा उपाय है. ऐसा करने से ऋणहर्ता गणेश कर्ज दूर करते हैं.
कुंडली में बुध के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बुधवार को बहन और भांजी को उपहार देने चाहिए.साथ ही बड़ी बहन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लेना चाहिए. इससे तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.
करियर-कारोबार अगर फल-फूल नहीं रहा है तो बुधवार को बुध के बीज मंत्र ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:का 14 बार जाप करना चाहिए. इससे विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं.