
वाराणसी, मुरादाबाद व गोरखपुर मंडल ने जीता बालक खो-खो खिताब… ये मंडल बनें उप विजेता
प्रदेशीय विद्यालयीय बालक खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल में जीत दर्ज कर वाराणसी, मुरादाबाद व गोरखपुर मंडल ने विभिन्न वर्गों में खिताब जीत लिया। वहीं बस्ती, गोरखपुर व मिर्जापुर मंडल टीमें उपविजेता रहीं। डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीडा संस्थान स्टेडियम में आयोजित प्रदेशीय खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग की स्पर्धा गुरुवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रदेशीय बालक खो-खो प्रतियोगिता के अंडर- 14 वर्ग का खिताब वाराणसी मंडल, अंडर- 17 वर्ग का खिताब मुरादाबाद मंडल व अंडर- 19 वर्ग का खिताब गोरखपुर मंडल के नाम रहा। मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा कि खेल जगत में खिलाड़ी के परिश्रम उसके परिणाम को प्रभावित करते हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाडियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की नारी ने महिला सशक्तिकरण के नए अध्याय को जोड़ा है। समापन समारोह का संचालन धर्मेन्द्र सिंह ने किया।



