
भारी बारिश के चलते बाधित हुआ वैष्णो देवी का नया ट्रैक, भूस्खलन के चलते दूसरे दिन भी बाधित रहा मार्ग और हेलिकॉप्टर सेवा
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा कस्बे की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के नए ट्रैक पर भूस्खलन के बाद मंगलवार को यह दूसरे दिन भी बंद रहा और कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर सेवा स्थगित रही। अधिकारियों ने यहां बताया कि हेमकोटि के पास भारी बारिश के कारण सोमवार को भूस्खलन और मिट्टी धंसने से नया ट्रैक बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने के लिए लोग और मशीनें काम पर लगी हुई हैं और नए ट्रैक पर यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है। नए मार्ग पर चल रही बैटरी कार सेवा भी प्रभावित हुई है।