
स्कूलों में विषयवार पढ़ाई को लेकर यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, बनाई सुझावात्मक समय सारिणी
यूपी बोर्ड ने 29,000 माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा नौ से 12 तक) में पढ़ाई व्यवस्थित और नियमित करने की दिशा में भी बड़ी पहल की है। इसके लिए पहली बार एक सुझावात्मक समयसारिणी तैयार की है। इसमें यह निश्चित किया गया है कि किस कक्षा में किस घंटे में कौन सा विषय पढ़ाया जाना है। इसमें यह सुझाव भी दिया गया है कि विषय और शिक्षक की उपलब्धता के अनुरूप प्रधानाचार्य संशोधन कर इसे लागू कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि विद्यालयों में उपस्थिति और पढ़ाई बेहतर होने से परीक्षार्थी परीक्षा की अच्छी तैयारी के साथ सफलता की ओर भी मजबूती से कदम बढ़ा सकेंगे।यह सुझावात्मक समय सारिणी एक जुलाई से विद्यालय खुलने पर लागू की जाएगी। अभी तक प्रधानाचार्य/प्रबंधक विद्यालय में उपलब्ध सुविधा के अनुरूप समय सारिणी बनाकर पठन-पाठन कराते थे। इससे जिला एवं विद्यालयवार पढ़ाई को लेकर एकरूपता नहीं थी। अब बोर्ड सचिव के के नेतृत्व में अपर सचिव शोध स्कंद शुक्ल द्वारा तैयार की गई समय सारिणी के अनुसार कक्षा में अध्यापन से सभी जगह एकरूपता रहेगी।
समयसारिणी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया गया है। इसमें कक्षा नौ से 12 तक के लिए सोमवार से शनिवार तक पहले से लेकर आठवें घंटे तक के लिए विषयवार पढ़ाई निर्धारित किया गया है। चौथे घंटे के बाद मध्याह्न अवकाश होगा। इसमें ऐसा नहीं है कि यदि कक्षा 11 में सोमवार, मंगलवार बुधवार को पहले घंटे में हिंदी पढ़ाई जाएगी तो गुरुवार को भी हिंदी ही पढ़ाई जाए। समय सारिणी में गुरुवार को पहले घंटे में अंग्रेजी/चित्रकला विषय रखा गया है और हिंदी तीसरे घंटे में पढ़ाई जाएगी। इसी तरह हर कक्षा के लिए घंटेवार विषय बदल-बदल कर निर्धारित किए गए हैं।