
बरसाती नाले में नहाना पड़ा भारी : दो चचेरे भाई उतरे पानी में, एक की डूबकर मौत
मोहनलालगंज कोवताली अंतर्गत बारिश के मौसम में लापरवाही एक और जान ले गई। त्रिलोकपुर गांव में रविवार को बरसाती नाले में नहाने गए दो चचेरे भाइयों में से एक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रितेश रावत (18) के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
नाले में भरा था बारिश का पानी, गहराई का अंदाजा नहीं था : एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि रितेश अपने चचेरे भाई अंकित के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित एक नाले में नहाने गया था। बारिश के चलते नाले में पानी भरा था, लेकिन उसकी गहराई का अंदाजा नहीं था। नहाते समय रितेश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
अंकित ने बचाने की कोशिश की, पर नहीं बचा पाया : रितेश को डूबता देख अंकित ने शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक रितेश पूरी तरह पानी में समा चुका था।
पुलिस व ग्रामीणों ने किया शव का रेस्क्यू : सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद रितेश का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : जैसे ही रितेश के परिजनों को हादसे की जानकारी मिली, वे बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। मां और पिता की चीख-पुकार ने वहां मौजूद हर आंख को नम कर दिया।