राम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह से पहले रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता चरम पर पहुंच गई है। दो हेलीकॉप्टरों ने रविवार को लगभग एक घंटे तक शहर के संवेदनशील इलाकों का हवाई निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार इसमें सेना व विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारी सवार थे। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के फुलप्रूफ इंतजाम सुनिश्चित करना था।
हेलीकॉप्टरों ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर, सरयू घाट, साकेत महाविद्यालय और आसपास के प्रमुख स्थलों पर कई चक्कर लगाए। राम मंदिर के ऊपर से गुजरते हुए दोनों हेलीकॉप्टरों ने परिसर की सीमाओं, प्रवेश द्वारों और भीड़ प्रबंधन क्षेत्रों का जायजा लिया। सरयू घाट पर, जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, वहां जलमार्ग की निगरानी की गई। साकेत महाविद्यालय में विशेष रूप से बने हेलीपैड का भी परीक्षण किया गया, जहां पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा उतरने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह निरीक्षण एसपीजी की मंजूरी के बाद किया गया, जिसमें ड्रोन नो-फ्लाई जोन, बैरिकेडिंग और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों की पोजिशनिंग पर फोकस रहा।
समारोह में पीएम मोदी वायुसेना के विमान से महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे और फिर रामपथ के जरिए गेट नंबर-11 (जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य द्वार) तक सड़क मार्ग से जाएंगे। करीब एक किमी. लंबे इस मार्ग पर मल्टी-लेयर सुरक्षा तैनात रहेगी, जिसमें हजारों पुलिसकर्मी, पीएसी, सीआरपीएफ, एटीएस और बम स्क्वॉयड की टीमें शामिल हैं। सीसीटीवी, ड्रोन और क्विक रिस्पॉन्स टीमों से पूरे शहर की निगरानी होगी।
सुरक्षा के एक-एक बिंदु की समीक्षा कर रही एसपीजी
-एसपीजी की टीम ने दो दिन पहले ही अयोध्या में डेरा डाल दिया है। टीम रोज प्रधानमंत्री के आगमन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा के एक-एक बिंदु की समीक्षा कर रही है। टीम ने रविवार को भी साकेत महाविद्यालय पर बने हैलीपैड, पीएम शेफ हाउस का निरीक्षण किया। टीम ने राम मंदिर परिसर की भी सुरक्षा व्यवस्था परखी। कार्यक्रम में देशभर से वीआईपी पहुंचेंगे, जिसके लिए 80 चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था है। अयोध्या प्रशासन ने यातायात डायवर्जन प्लान तैयार किया है, जबकि स्वागत पथ पर पुष्पवर्षा, स्वस्ति वाचन, शंख-घंटा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल तेज हो गई है।
पीएम के रोड शो में 533 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं। उनके भव्य रोड शो को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए साकेत महाविद्यालय से रामजन्मभूमि पथ के गेट नंबर-11 तक करीब 533 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सड़क के दोनों किनारों पर तैनात किया जाएगा। यह शिक्षक प्रधानमंत्री के काफिले के आगमन से लेकर प्रस्थान तक अपनी निर्धारित जगह पर डटे रहेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद सिंह ने इन शिक्षकों की पूरी सूची तैयार कर सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दी है। नगर शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह 8 बजे से पहले अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंच जाएं। शिक्षकों के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए 12 खंड शिक्षा अधिकारियों को अलग-अलग सेक्टरों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी शिक्षकों को पहचान पत्र के साथ अनुशासनबद्ध तरीके से ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।