दुबई। अनुभवी बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जब मैदान पर उतरेगी तो पाकिस्तान में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला में इस टीम पर मिली जीत से उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा। न्यूजीलैंड रविवार को यहां ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में भारत से 44 रन से हार गया, लेकिन लाथम ने कहा कि इसका सेमीफाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
न्यूजीलैंड ने हाल ही में लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 305 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। टीम ने इसके बाद फाइनल में पाकिस्तान को हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला जीती थी। लाथम ने कहा कि ये अनुभव बुधवार को उनके लिए फायदेमंद साबित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ हां, जिस (दक्षिण अफ्रीका) टीम के खिलाफ हमने खेला है वह थोड़ी अलग थी। इस टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी थे जो उस टीम में नहीं थे। उनके कुछ खिलाड़ी तब एसएटी20 में खेल रहे थे, इसलिए यह थोड़े अलग होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे हालांकि लगता है कि हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने में लाहौर के उस अनुभव का फायदा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी करेंगे और अपनी पूरी कोशिश करेंगे। हम सेमीफाइनल की चुनौती का इंतजार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा रवैया हमेशा एक जैसा ही रहता है। हम अपनी तरह का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं। हम इस पर कायम रहने में सफल रहे तो उम्मीद है कि मैच के आखिरी क्षणों में फायदे की स्थिति में रहेंगे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।