
कन्नौज में धर्मांतरण के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, ग्रामीणों को पैसें का लालच देकर बदलवा रहे थे धर्म
कन्नौज। कन्नौज जिले के ठठिया क्षेत्र में पुलिस ने बहला-फुसला कर एवं प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को पार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें अन्नू बाबू, विद्या सागर और उमा शंकर दोहरे के खिलाफ करसाह गांव में बने चर्च में हिंदू धर्म के कुछ लोगों को बहला-फुसला कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया था।



