
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं, बहनें इतने समय में बांध सकेंगी राखी, जानिए मुहूर्त और विशेष संयोग
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का योग नहीं है, इससे भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा। हालांकि राखी बांधने का उत्तम समय दोपहर र 1:24 बजे तक ही रहेगा। रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा यानी शनिवार 9 अगस्त को मनाया जाएगा।\
ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त दोपहर 2:12 बजे लग जाएगी और 9 अगस्त दोपहर 1:24 बजे तक रहेगी। भद्रा 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से देर रात 1:52 बजे समाप्त हो जाएगी। 9 अगस्त को सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक राखी बांधने का उत्तम समय रहेगा।
इस बार रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र का भी विशेष संयोग बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग 9 अगस्त को सुबह 5:47 से दोपहर 2:23 बजे तक प्रभावी रहेगा। सौभाग्य योग 9 अगस्त से 10 अगस्त को रात 2:15 बजे तक रहेगा।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान श्रीकृष्ण के हाथ में चोट लगी थी, तब द्रौपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर उनके हाथ में बांधा था। श्रीकृष्ण ने उसे रक्षा सूत्र मानते हुए द्रौपदी की लाज की रक्षा की थी। इस दिन बहनें भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करने के साथ रक्षा का वचन लेती हैं।