बाराबंकी के युवा क्रिकेटर विप्रज निगम ने लगन और शानदार प्रदर्शन से भारत ए टीम में जगह बनाई। 21 वर्षीय लेग स्पिनर विप्रज ग्रीन पार्क में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में खेलेंगे। ये मैच 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को होंगे। विप्रज ने क्रिकेट करियर की शुरुआत लखनऊ से की थी। 12 साल की उम्र में वह लखनऊ आ गए और यूपी टिंबर क्लब से खेलना शुरू किया।
शुरुआत में वह बल्लेबाज थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को एक लेग स्पिनर के रूप में स्थापित किया। विप्रज ने पहले उत्तर प्रदेश अंडर-19 और फिर अंडर-23 टीम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा। उनके टैलेंट को असली पहचान मिली यूपी टी-20 लीग 2024 में, जब उन्होंने लखनऊ फॉल्कंस की ओर से खेलते हुए 20 विकेट चटकाकर सबको चौंका दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश रणजी टीम में शामिल किया गया।
आईपीएल से मिली नई पहचान
रणजी ट्रॉफी में निरंतर अच्छे प्रदर्शन के बाद विप्रज को मिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टिकट हासिल करने में कामयाबी मिली। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने साइन किया और उन्होंने सीज़न-25 में 14 मैचों में 13 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी। गेंदबाज़ी के साथ-साथ उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में भी अपनी उपयोगिता साबित की। विशेष रूप से, लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में उन्होंने 15 गेंदों में 39 रन ठोककर दिल्ली को चमत्कारी जीत दिलाई थी। यह प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास और मैच फिनिशिंग क्षमता को दर्शाता है।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने जताई खुशी
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने विप्रज के चयन पर खुशी जातते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश और खासतौर पर लखनऊ के लिए गर्व की बात है। विप्रज जैसे खिलाड़ी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे। वहीं केएम खान, सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने बताया ने कहा कि विप्रज की मेहनत और समर्पण उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। वह पहले बल्लेबाज थे, लेकिन आज वह देश के उभरते लेग स्पिनर्स में गिने जाते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी खेलेंगे।
खुद विप्रज निगम ने कहा कि मेरे लिए ये दो साल किसी सपने से कम नहीं रहे। भारत ए में चयन मेरे करियर का बेहद अहम पड़ाव है। मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई। आईपीएल के अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिला। अगर मुझे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने का मौका मिला, तो मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ उतरूंगा। मेरा सपना है कि मैं एक दिन टीम इंडिया के लिए विश्व कप खेलूं। यह सफर लंबा है, लेकिन मैं हर चुनौती के लिए तैयार हूं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।