
विश्वविद्यालय की ये उपलब्धि निरंतर कड़ी मेहनत टीम भावना से किये गए प्रयासों का परिणाम
प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा किए गए निरीक्षण एवं मूल्यांकन में ‘ए प्लस‘ (3.46) ग्रेड प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति ,
समस्त शिक्षकों, अधिकारियों -कर्मचारियों और विद्यार्थियों को हृदय पूर्वक बधाई दी है । उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की कड़ी मेहनत और टीम भावना से किये गए प्रयासों का परिणाम बताया और निरंतर उन्नयन के लिए अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं दीं ।
ये भी गौरतलब है कि प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों ने इधर विविध राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मूल्यांकनों में उपलब्धिपरक रैंक हासिल करते हुए उच्च शिक्षा में प्रदेश की गुणवत्ता को प्रदर्शित किया है।
इस समय प्रदेश के 05 राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा नैक का सर्वोच्च ग्रेड ‘ए प्लस प्लस’ 04 विश्वविद्यालय द्वारा ‘ए प्लस’ सहित कुल 10 राज्य विश्वविद्यालओं द्वारा उच्चतम ग्रेड हासिल किया जा चूका है।
सुविधाओं की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र बुन्देलखण्ड में भीआज विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा की उत्कृष्टता का गौरव हासिल हो गया है, राज्य विश्वविद्यालयों की निरंतर उपलब्धियों ने प्रदेश को निश्चित रूप से उत्तम शिक्षा का प्रदेश बना दिया है।
नैक के उच्चतम ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालयों में शुमार होने के साथ ही बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी देश के प्रमुख शीर्ष संस्थानों में भी शामिल हो गया है।
यहां बताते चलें कि इस ग्रेड को प्राप्त करने में बेस्ट प्रैक्टिसेज, सामाजिक दायित्व, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए समस्त विश्विद्यालय ने युद्धस्तर पर कार्य किए, कड़ी मेहनत की।
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा निरंतर मार्गदर्शन, अनवरत समीक्षा बैठकों के माध्यम से विश्वविद्यालय में अकादमिक एवं व्यवस्थागत सुधार कराये गए।