
Share Market में देखने को मिली गिरावट, कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन छाई सुस्ती
भारतीय शेयर बाजार 13 अक्टूबर 2023 को शुरुआत में ही गिर गया है। गुरुवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था जो सिलसिला शुक्रवार यानी सप्ताह के अंतिम दिन भी बाजार खुलने के साथ जारी रहा है।
घरेलू शेयर बाजार 13 अक्टूबर शुक्रवार को खराब शुरुआत के साथ खुला है। शुक्रवार की सुबह बाजार खोलते ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नीचे गिर गए। कारोबार में आईटी शेयर भी गिरावट दिखा रहे है।
इस दौरान सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ खुला है। जानकारी के मुताबिक सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स में 315 अंक का घाटा देखने को मिला, जिसके बाद ये 66,100 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 80 अंक गिरकर 19,715 अंक पर बना हुआ था। बाजार शुक्रवार को गिरावट से गुजर रहा है। ये हाल कब तक रहेगा इसकी जानकारी नहीं है।
गौरतलब है की इससे पहलू गुरुवार को भी बाजार में आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया था। मंगलवार और बुधवार को आई तेजी के बाद गुरुवार को सेंसेक्स करीब 65 अंक के नुकसान में 66,400 अंक के पास बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 19,800 अंक से नीचे गिरकर बंद हुआ था। बता दें की सप्ताह के पहले दिन इजराइल फिलिस्तीन युद्ध के कारण भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।
नकारात्मक वैश्विक संकेतों और आईटी कंपनियों के तिमाही वित्तीय प्रदर्शन पर चिंताओं से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने का असर ही शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला है। वहीं इंफोसिस और एक्सिस बैंक समेत सूचकांक के कुल 20 कंपनियों के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई। वहीं सेंसेक्स की 10 कंपनियां मुनाफे में रहीं।
वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 84.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 19,709.75 अंक पर आ गया। वहीं एशिया के अधिकतर बाजार भी नुकसान में रहे। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,862.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।