मुंबई। देश में अक्टूबर की खुदरा महंगाई के चौदह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर में कटौती करने की उम्मीदें धूमिल होने के साथ ही कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार में हाहाकर मच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 984.23 अंक अर्थात 1.25 प्रतिशत का गोता लगाकर साढ़े चार महीने बाद 78 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 77,690.95 अंक पर आ गया। इससे पहले 24 जून को यह 77,341.08 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 324.40 अंक यानी 1.36 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 23,559.05 अंक पर रह गया।
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 2.56 प्रतिशत लुढ़ककर 44,107.98 अंक और स्मॉलकैप 3.08 प्रतिशत कमजोर होकर 51,952.79 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई में कुल 4067 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3299 में गिरावट जबकि 670 में तेजी रही वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह 44 कंपनियों में बिकवाली जबकि अन्य छह में लिवाली हुई।
विश्लेषकों के अनुसार, मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं कीमतों में तेजी के चलते देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई इस साल अक्टूबर में 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई।
इस साल सितंबर में खुदरा महंगाई दर 5.49 प्रतिशत जबकि अक्टूबर 2023 में यह 4.87 प्रतिशत रही थी। खुदरा महंगाई के बढ़ने से आरबीआई के दिसंबर में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दर में कटौती किए जाने की संभावना धूमिल हो गई है। इससे निवेश धारणा कमजोर हुई और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी को भारी बिकवाली का सामना करना पड़ा।
इससे बीएसई के सभी 21 समूहों का रुझान नकारात्मक रहा। इस दौरान रियल्टी 3.23, कमोडिटीज 2.45, सीडी 2.04, ऊर्जा 1.79, एफएमसीजी 0.66, वित्तीय सेवाएं 2.16, हेल्थकेयर 1.78, इंडस्ट्रियल्स 2.95, आईटी 0.75, दूरसंचार 1.28, यूटिलिटीज 1.86, ऑटो 2.26, बैंकिंग 1.94, कैपिटल गुड्स 2.72, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.87, धातु 2.54, तेल एवं गैस 1.78, पावर 2.29, टेक 0.55, सर्विसेज़ 2.54 और फोकस्ड आईटी के शेयर 0.50 प्रतिशत टूट गए।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।