आम नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए: Chief Secretary
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के Chief Secretary ने कहा है कि सभी जिलों के अधिकारी आगामी 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान अपने-अपने जनपदों में चलाकर आम नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित कराये। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान को सफल बनाने के लिये जनपदीय अधिकारी प्रतिदिन नियमित रूप से विगत दिवस किये गये कार्य की समीक्षा करते हुये उस दिन अथवा अगले दिन किये जाने वाले कार्यों की योजना बना कर अद्यतन प्रगति की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भी ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ वृहद अभियान की निरन्तर निगरानी सुनिश्चित की जायेगी। मुख्य सचिव राजीव कुमार आज योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा कर जनपदीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ वृहद अभियान के अन्तर्गत जनपदों में शौचालय निर्माण की दैनिक प्रगति के निर्धारित लक्ष्य की तुलना में वर्तमान दैनिक प्रगति से कम से कम पांच गुना अधिक शौचालयों का निर्माण प्रतिदिन कराया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 15 सितंबर को जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता श्रमदान के आयोजन के साथ ही ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ वृहद अभियान के शुभांरभ कार्यक्रम में मंत्रीगणों, सांसदों एवं विधायकों को भी आमंत्रित किया जाये।
राजीव कुमार ने कहा कि आगामी 15 सितंबर से सभी ग्राम पंचायतों में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान अनिवार्य रूप से प्रारंभ किया जाये। उन्होंने कहा कि वृहद अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में तैनात विभिन्न अधिकारियों को विशिष्ट उत्तरदायित्व देते हुये उन्हें किसी विकास खण्ड में अभियान के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाये। कुमार ने कहा कि इस अभियान के साथ-साथ साफ-सफाई एवं स्वच्छता संबंधी विशेष गतिविधियां भी सभी ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से करायी जाये। ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करते हुये स्वच्छता यात्रा का आयोजन कराया जाए और स्वच्छता शपथ दिलाई जाये।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की खुली बैठक कराकर ग्रामीण स्वच्छता की स्थिति पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न ग्रामों में समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छता रथ का भी प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ग्रामों में अभियान अवधि में उनके अथवा उनके परिवार के सम्मान में उनके नेतृत्व विशेष आयोजन कराया जाये।