
लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना एयरपोर्ट, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पटना। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गया है। जहां से उनके शव को राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जा रहा है। शारदा सिन्हा के आवास पर चाहने वालों का जमावड़ा लगा हुआ। बड़े संख्या में लोग शारदा सिन्हा आवास पर पहुंचे हुए है।
परिवार जनों के बीच शोक का माहौल है। बता दें कि आज राजकीय सम्मान के साथ पटना में उनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। शारदा सिन्हा का मंगलवार देर रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था।