PLC संबंधी प्रस्ताव का विरोध करें टाटा कंपनियां: मिस्त्री
नई दिल्ली। मिस्त्री परिवार द्वारा प्रवर्तित फर्म साइरस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने टाटा स्टील, टाटा मोटर्स व टाटा पावर सहित टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों के निदेशकों से अपील की कि वे टाटा संस को प्राइवेट लिमिटेड फर्म (PLF) में बदलने के कदम का विरोध करें। टाटा संस की सालाना आम बैठक गुरूवार को हो रही है।
साइरस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने टाटा की कंपनियों के विभिन्न बोर्ड सदस्यों को लिखा है कि यह कदम उनकी सम्बद्ध कंपनियों तथा अल्पांश हिस्सेदारों के हितों के खिलाफ है। उल्लेखनीय है कि टाटा संस खुद को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (PLC) में बदलने की तैयारी में है। टाटा समूह की कंपनियों की अंशधारिता कंपनी टाटा संस खुद को पब्लिक लिमिटेड कंपनी से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदलना चाहती है।
कंपनी ने इसके लिए कंपनी के संविधान यानी आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में संशोधन करने की मंजूरी मांगी है। मिस्त्री परिवार इस तरह के बदलाव का विरोध कर रहा है। इस परिवार की टाटा संस में 18.4 फीसदी हिस्सेदारी है।