Stock Market Updates: सेंसक्स करीब 200 अकों की बढ़त के खुला
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त है। शुरुआती कारोबार में Sensex 165.50 अंक चढ़कर 59,271.94 अंक पर आया, Nifty 52.75 अंक की बढ़त के साथ 17,450.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। BAJFINANCE, BAJAJFINSV, HDFCBANK, HDFC, TITIAN के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं EICHERMOT, HINDALCO, INDUSINDBK, ICICIBANK, JSWSTEEL निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं।
आज के कारोबार में बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में हैं। वहीं ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में हैं। आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Federal Bank
निजी क्षेत्र के लेंडर फेडरल बैंक ने मार्च FY23 तिमाही के लिए 2.13 लाख करोड़ रुपये की कुल जमा राशि की घोषणा की है, जो Q4FY22 से 17.4 फीसदी अधिक है। ग्राहक जमा (इंटरबैंक जमा और जमा प्रमाणपत्र को छोड़कर कुल जमा) 13.3 फीसदी YoY बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस एडवांस 20.2 फीसदी YoY बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये हो गया। रिटेल लोन में 18.6 फीसदी की ग्रोथ रही और होलसेल लोन बुक में 22.2 फीसदी ग्रोथ रही।
Britannia
बिस्कुट, ब्रेड जैसे खाने का सामान बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 72 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में 2022-23 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 72 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया गया। इंटरिम डिविडेंड भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने की रिकॉर्ड तिथि 13 अप्रैल, 2023 है। वित्त वर्ष 2021-22 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 56.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दिया था।
Zomato
इलेक्ट्रिक बाइक साझा करने वाले स्टार्टअप युलू ने जोमैटो के साथ एक साझेदारी की है। इसके तहत युलू अपने प्रस्तावित ई-स्कूटर डेक्स की 25-30 हजार इकाइयों की आपूर्ति जोमैटो को करेगी। युलू ने कहा कि 2026 तक इन ई-स्कूटर की तैनाती के बाद इनके जरिये पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना हर दिन करीब 3 लाख लोगों तक खाना पहुंचाया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, ईंधन की बढ़ती लागत और वित्तीय चुनौतियों के चलते डिलिवरी भागीदार के तौर पर काम करने के इच्छुक युवाओं को कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
Maruti Suzuki
वाहन सुरक्षा समूह ग्लोबल एनसीएपी ने मंगलवार को मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के लोकप्रिय मॉडल- ‘वैगनआर’ और ‘ऑल्टो के10’ को दुर्घटना परीक्षण के बाद वयस्कों की सुरक्षा के लिए एक और दो स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है। ग्लोबल एनसीएपी के ताजा दौर के दुर्घटना परीक्षण में दोनों मॉडल को बच्चों की सुरक्षा के लिए ‘शून्य’ स्टार दिया गया है। हालांकि, मारुति ने कहा है कि उसके वाहन भारत के दुर्घटना सुरक्षा नियमनों को पूरा करते हैं। ये नियमन यूरोप के मानकों के अनुरूप हैं। ग्लोबल एनसीएपी किसी वाहन को उनकी सुरक्षा खूबियों के आधार पर शून्य से पांच तक की रेटिंग देता है।
मोटरसाइकिल कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की सिंगापुर इकाई ने जर्मनी की इलेक्ट्रिक परिवहन उत्पाद और कलपुर्जा स्टार्टअप किलवॉट जीएमबीएच में 25 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि टीवीएस मोटर (सिंगापुर) नए जारी शेयरों के रूप में किलवॉट जीएमबीएच की 25 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इन शेयरों को 235.29 यूरो प्रति शेयर के नकद मूल्य पर खरीदा जाएगा। कुल मिलाकर यह सौदा लगभग 20 लाख यूरो (लगभग 18 करोड़ रुपये) बैठता है।



