
मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त… हरे निशान पर रहे इन कंपनियों के स्टॉक
मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गयी। सेंसेक्स 88.12 अंक चढ़कर 85,320.04 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 54.65 अंक की मजबूती लेकर 26,122.80 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 18 अंक की बढ़त में 26,086.15 अंक पर था।
आईटी सेक्टर में सबसे अधिक तेजी देखी गयी। सार्वजनिक बैंकों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया। वहीं, रियलिटी, ऑटो और तेल एवं गैस सेक्टरों में सबसे अधिक बिकवाली हुई। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और मारुति सुजुकी के शेयर हरे निशान में थे जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर नुकसान में रहे।



