
नये साल पर हरे निशान में खुले शेयर बाजार, बढ़त के साथ सेंसेक्स-निफ्टी में बहार
मुंबई। नये वर्ष के मौके पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.95 अंक चढ़कर 85,255.55 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 85.42 अंक (0.22 प्रतिशत) ऊपर 85,406.02 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 43.70 अंक की बढ़त के साथ 26,173.30 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 51.05 अंक यानी 0.20 प्रतिशत ऊपर 26,180.65 अंक पर रहा। मझौली कंपनियों में भी लिवाली रही लेकिन छोटी कंपनियों पर दबाव है।



