मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और वैश्विक व्यापार चिंताओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि विदेशी पूंजी की निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 762.24 अंक की गिरावट के साथ 80,688.77 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 212.25 अंक फिसलकर 24,538.45 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टूब्रो, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले के शेयर बढ़त में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,449.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
श्लॉस बेंगलूर का शेयर निर्गम मुल्य से करीब सात प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार में सूचीबद्ध
‘द लीला’ ब्रांड के तहत होटल एवं रिजॉर्ट का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मुल्य 435 रुपये से करीब सात प्रतिशत की गिरावट के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर 6.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 406.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह सात प्रतिशत लुढ़कर 404.45 रुपये पर आ गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 6.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 406 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13,642.18 करोड़ रुपये रहा।
श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 413-435 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड नए शेयर के निर्गम से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों द्वारा लिए गए कर्ज का भुगतान करने और सामान्य कामकाज के लिए करेगी।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।