
Skoda भारत के लिए तैयार कर रही है नई मिड-साइज सेडान, Slavia के नाम से इस साल के अंत तक होगी लॉन्च
वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार को लेकर काफी सक्रिय है। अभी तक हम आपको सिर्फ Skoda Kushaq के बारे में लगातार जानकारी दे रहे थे। लेकिन अब हमारे पास कंपनी के बारे में बात करने का एक ओर कारण है। दरअसल, स्कोडा भारतीय बाजार में एक नई मिड साइज सेडान पेश करने की योजना बना रही है। जिसका खुलासा स्कोडा इंडिया के सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने किया।
नई Rapid की लॉन्च पर संशय – जैक हॉलिस ने एक यूजर द्वारा रैपिड की लॉन्च पर जवाब देते हुए कहा कि “हम नई रैपिड को लॉन्च करने के बजाय इस साल के अंत में नई सेडान पेश करने की योजना बना रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक स्कोडा की नई मिड-साइज़ सेडान को Slavia कहा जाता है। जो Kushaq क्रॉसओवर के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस कार को मौजूदा रैपिड के ऊपर स्लॉट किया जाएगा।
इस सेडान को कुशाक के समान इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है जो 114 बीएचपी और 175 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर भी शामिल होगी।
जो 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क है। ट्रांसमिशन विकल्पों में कंपनी 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG का प्रयोग कर सकती है। स्कोडा का दावा है कि स्लाविया रैपिड से थोड़ी लंबी और चौड़ी होगी। वहीं स्पाई इमेज से पता चलता है। कि यह कार 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सनरूफ से भी लैस होगी।