
शेखावत बोले- ERCP के नाम पर धोखा देकर गहलोत ने पाप किया
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को करौली दौरे पर रहे। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव एवं भाजपा सदस्यता अभियान का फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर तंज कसा। वहीं, सचिन पायलट से किसानों की समस्या समाधान करने की अपेक्षा की। इस दौरान अन्य एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर काले झंडे दिखाकर ईआरसीपी योजना को लेकर अपना विरोध भी जताया।
मंत्री शेखावत के करौली पहुंचने पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर के पति और पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर और युवा नेता वैभव पाल द्वारा गुलाब बाग तिराहे के पास निजी रिसोर्ट में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमें मंत्री शेखावत का माला साफा और स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत सत्कार किया गया। सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार और एसपी ममता गुप्ता ने मंत्री की अगवानी की और पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस से रूबररू होते हुए कहा कि ईआरसीपी के नाम पर राजस्थान की जनता को धोखा देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाप किया है और इस साल गहलोत सरकार की राजस्थान से विदाई होना तय है। मंत्री शेखावत ने करौली में बीते साल 2 अप्रैल को हुई आगजनी एवं साम्प्रदायिक घटना को सुनियोजित षड्यंत्र बताया और गहलोत सरकार पर तंज करते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार में पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेलियर रहा है।
कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की जो नीति करती है। उसे राजस्थान में अलगाव पैदा हुए हैं। राजस्थान में हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। राजस्थान में रोजाना मासूमों को रेप का शिकार बनाया जा रहा है। राजस्थान में खुलेआम रेप, अपराध और भ्रष्टाचार की घटनाएं हो रही है, लेकिन प्रदेश के मुखिया को यह घटनाएं दिखाई नहीं दे रहीं।