
लखनऊ एयरपोर्ट पर आपस में भिड़े सुरक्षाकर्मी और कार चालक, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा गार्ड की वर्दी में मौजूद कुछ लोग एक युवक को मारपीट कर उसे अपनी गाड़ी में बैठाते दिख रहे हैं।
वहीं, एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक निजी कार चालक और एयरपोर्ट के निजी सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई।
लखनऊ निवासी कार चालक अपने एक दोस्त के साथ परिचित को रिसीव करने एयरपोर्ट आया था। उसने गलती से अपनी गाड़ी नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़ी कर दी। इस पर तैनात निजी सुरक्षा गार्ड ने उसे वहां से गाड़ी हटाने को कहा।
लेकिन कार चालक ने अपने परिचित को रिसीव कर तुरंत वहां से जाने की बात कही। इस पर सुरक्षाकर्मी नहीं माने और कार के पहिए में लॉक लगाने पहुंच गए। जिससे भड़के कार चालक और सुरक्षा गार्ड के बीच बहस हो गई।
इस दौरान सुरक्षा कर्मी ने अपने कई अन्य साथियों को बुलाकर कार चालक की पिटाई कर दी। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और अपने अधिकारी के पास ले गए। जहां काफी देर तक चली बहस के बाद सख्त हिदायत देकर कार चालक को छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि अगर ऐसी कोई तहरीर मिली तो मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



