मुंबई। रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.57 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं तथा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला। साथ ही तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग ने भी निवेशकों की भावनाओं को और प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 86.54 पर खुला। फिर शुरुआती कारोबार में इसने डॉलर के मुकाबले 86.49 के उच्च और 86.57 के निम्न स्तर को छुआ। रुपयो बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.43 पर बंद हुआ।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.96 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 33.49 अंक की बढ़त के साथ 81,478.15 अंक पर जबकि निफ्टी 22.90 अंक चढ़कर 24,836.45 अंक पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 890.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।