
रुपया शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 85.34 प्रति डॉलर पर
मुंबई। अमेरिका के साथ व्यापार सौदों की नई उम्मीदों के बीच रुपया समेत एशियाई मुद्राओं में मजबूती आने से घरेलू मुद्रा शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 21 पैसे मजबूत होकर 85.34 प्रति डॉलर पर पहुंच गई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की है और इससे यह उम्मीद जगी है कि शुल्क बढ़ाने की नौ जुलाई की समयसीमा से पहले शायद इस तरह के और समझौते हो सकते हैं।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.98 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 25.10 अंक की गिरावट के साथ 83,214.37 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 7.70 अंक फिसलकर 25,396.50 अंक पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,481.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।