राजस्व से सम्बन्धित वादों का अभियान चलाकर समयबद्ध निस्तारण कराया जाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोण्डा में देवीपाटन मण्डल के विकास कार्याें एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जनपद गोण्डा के अलावा, देवीपाटन मण्डल के अन्य जनपदों के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने जनपद में कराये गये विकास कार्यों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डल के तीन जनपद बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती आकांक्षात्मक जनपद हैं। इसमें संचालित होने वाली सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जाए, जिससे कि यह जनपद हर पायदान पर उच्चतम रैंकिंग पर हो। प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के नामांकन को बढ़ाया जाए। 06 वर्ष से छोटे बच्चों का प्रवेश आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराना सुनिश्चित किया जाए। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की। उन्होंने मण्डल के सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए जनपद में अपराध पर पूर्ण लगाम लगाई जाए। ऐसे अराजक तत्व जिनके द्वारा समाज में भय उत्पन्न करने की संभावना हो उनको चिन्हित कर जेल भेजा जाए। ऐसे पुलिसकर्मी जिनकी छवि पूर्व में खराब रही हो, उन्हें थानों में कोई भी महत्वपूर्ण पद न दिया जाए। उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि बॉर्डर पर लगे सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी नियमित रूप से चेंज की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मण्डल में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से बैन लगाया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगने से ही कूड़े की समस्या पर लगाम लगेगी। सभी जिलाधिकारी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेण्ट पर विशेष ध्यान दें। नगर विकास विभाग के साथ रणनीति बनाकर सॉलिड वेस्ट का समुचित निस्तारण कराएं व शहर को स्वच्छ रखें। उन्होंने बिजली आपूर्ति के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि गांव में रोस्टर के अनुसार पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जाए। खराब ट्रांसफार्मर को समय से बदला जाए। बिजली विभाग के अधिकारी फीडर वाइज नियमित रूप से समीक्षा भी करें।