
रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर धूमधाम से मना उत्सव, खो-खो फाइनल में क्रिश्चियन कॉलेज ने मारी बाजी
लखनऊ। रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को “नारी शक्ति दिवस” के रूप में मनाते हुए नवयुग कन्या महाविद्यालय में आज अंतर-महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। शारीरिक शिक्षा विभाग, खेलकूद समिति और मिशन शक्ति समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं ने खेल और संस्कृति दोनों क्षेत्रों में अपनी शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राज शरण शाही रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने अध्यक्षता की और छात्राओं को नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया।



