
पीएम के स्वागत में रामनगरी दुल्हन की तरह सज कर तैयार
अयोध्या। पीएम मोदी का आज शनिवार को रामनगरी में होंगे। उनके आगमन को लेकर अयोध्या वासियों में खासा उत्साह है। पीएम पीएम यहां पर सबसे पहले 10.45 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके बाद पीएम मोदी 11 बजे धर्मपथ से रोड शो शुरू करेंगे।
यह रोड शो लता मंगेशकर रोड शो से होकर गुजरेगा। जिसके बाद पीएम मोदी अयोध्या के नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी अयोध्या वासियों को बड़ी सौगात देते हुए 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देंगे। पीएम मोदी रामनगरी में 46 परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह परियोजनाएं करीब 15700 करेड़ की बताई जा रही हैं।
सीएम योगी पीएम मोदी के आगमन को लेकर कल ही अयोध्या पहुंच चुके हैं। वो यहां पल पल की अपडेट ले रहे हैं। सीएम योगी पीएम मोदी की अगवानी करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री के अभिनंदन के लिए रामनगरी को फूलों से सजाया गया है। चहुंओर जय श्री राम का उद्घघोष और रामचरित मानस की चौपाइयां गूंज रहीं हैं।
प्रधानमंत्री महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेगें। अयोध्या से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी।
इसके साथ ही महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 16 किलोमीटर का रोड शो भी करेगें।अयोध्या में संत समाज के साथ वैदिक ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्प के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेगें। लोगों को यहां बेताबी से प्रधानमंत्री का इंतजार है। सड़क के दोनों ओर जनसमूह उमड़ पड़ा है।