लखनऊ। भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने अगले एक सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान जताया है। आइएमडी का पूर्वानुमान है कि अगस्त और सितंबर महीने में भी अच्छी बारिश होगी। जून में सामान्य से नौ प्रतिशत और जुलाई में पांच प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को बारिश के लिए तरसना पड़ा है।
इस बीच बीते 24 घंटे में यूपी के विभिन्न जिलों में सुबह से ही जोरदार बारिश जारी रही। इस दौरान भदोही में 117 मिमी, लखीमपुर खीरी में 115.8 मिमी., प्रतापगढ़ में 110 मिमी, सोनभद्र में 93 मिमी, वाराणसी में 87.6 मिमी, लखनऊ में 40.4 मिमी बारिश हुई। वहीं पश्चिम उप्र. में अलीगढ़ में 100 मिमी, मथुरा में 76 मिमी, हाथरस में 65 मिमी, फिरोजाबाद 62.4 मिमी जबकि बदायूं में 44 मिमी बारिश हुई।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।