
पीएम मोदी का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा शनिवार की शाम को संपन्न हो गया। ढाका से नई दिल्ली के लिए निकलने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बांग्लादेश के लोगों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ मुलाकात को सार्थक बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “मेरी यात्रा के दौरान जिस तरह का स्नेह बांग्लादेश की जनता ने दिखाया उसको लेकर मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं. मैं पीएम शेख हसीना और बांग्लादेश की सरकार का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने भव्य स्वागत किया. मैं आश्वस्त करता हूं कि इस दौरे से हमारे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और प्रगाढ़ता आएगी।
पीएम मोदी ने आगे ट्वीट करते हुए कहा, बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के साथ भी शानदार बैठक रही। भारत-बांग्लादेश सहयोग को लेकर हमारे बीच व्यापक चर्चा हुई।



