
पीएम मोदी कल करेंगे बीएसएनएल के ‘स्वदेशी’ 4जी नेटवर्क की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल के ‘स्वदेशी’ 4जी नेटवर्क की 27 सितंबर को शुरुआत करेंगे। इसकी शुरुआत के साथ ही भारत, दूरसंचार उपकरण बनाने वाले देशों की प्रतिष्ठित श्रेणी में शामिल हो जाएगा। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि भारत निर्मित नेटवर्क क्लाउड-आधारित, भविष्य के लिए तैयार है और इसे आसानी से 5जी में तब्दील (अपग्रेड) किया जा सकता है।
मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क 27 सितंबर को देश भर में लगभग 98,000 केंद्रों पर शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही कई राज्यों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ओडिशा के झारसुगुड़ा से इस नेटवर्क की शुरुआत करेंगे।