ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी भी अब पार्क में टहलने का आनंद ले सकेंगे। साथ ही ओपन जिम में एक्सरसाइज के साथ स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। बच्चे पार्क में लगे झूलों में खेल सकेंगे। नगर विकास विभाग की उपवन योजना के तहत नगर निगम सीमा के तीन गांवों में पार्क बनाने की तैयारी है। स्वच्छ वातावरण और हरियाली के लिए पार्क में ही मियावाकी पद्धति से 4,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पौधरोपण किया जाएगा। प्रत्येक गांव में इस पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च आएगा। नगर विकास विभाग इसके लिए बजट देगा। अगले महीने से काम शुरू होगा, जो लगभग 4 महीने में काम पूरा हो जाएगा।
नगर निगम सीमा में शामिल गांवों में सरकारी जमीनों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में तालाब, चकमार्ग, परती में दर्ज जमीनों पर अतिक्रमण हटाकर जमीनें संरक्षित करने के लिए यहां नगर निगम पार्क, झील, हरियाली आदि विकसित कर रहा है। इससे नगर निगम की जमीन भी सुरक्षित हो जाएगी और क्षेत्रीय निवासियों को भी लाभ मिलेगा।
इन गांवों में बनेंगे पार्क
उपवन योजना के तहत नगर निगम जोन 4 के लोनापुर व भैसोरा गांव और जोन 6 के बरावनकला को इसके लिए चिन्हित किया गया है। नगर विकास विभाग की ओर से इसके लिए बजट दिया जाएगा। नगर निगम के उद्यान विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा।
उपवन योजना के तहत तीन गांवों में पार्क बनाये जाने हैं। इनमें ओपेन जिम और बच्चों के लिए झूले भी लगाये जाएंगे। पार्क में हरियाली के लिए मियावाकी पद्धति से पौधरोपण किया जाएगा। 4 महीने में ये पार्क तैयार हो जाएंगे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।