
वाराणसी। पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबियत बिगड़ने के कारण उनको काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बीएचयू द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि वो पिछले करीब सात महीनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। डायबिटीज, उच्च रक्त चाप, सांस लेने में दिक्कत, ऑस्टियोआर्थराइटिस समेत कई बीमारियां है। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा विशेष निगरानी और जांच किए जा रहे हैं। अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने बताया कि बीएचयू पहुंचकर उनकी बेटी डॉ नम्रता मिश्र से मुलाकात किया और पंडित छन्नूलाल मिश्र जी को भी देखा। डॉ. मिश्र ने कहा कि पं. छन्नू लाल मिश्र काशी ही नहीं, बल्कि पूरे देश की महान सांस्कृतिक धरोहर हैं। महादेव से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वस्थ हों।
मंत्री डॉ मिश्र के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि पं. छन्नू लाल मिश्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रस्तावक रहे हैं। उन्हें वर्ष 2010 में पद्म भूषण और वर्ष 2021 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था। संगीत जगत में उनकी गहन साधना और योगदान ने काशी की गौरवशाली परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाई है।