अब Toll plaza पर बिना रुके तेजी से निकलें, फास्टैग लेन चालू
नई दिल्ली। देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी Toll plaza पर शुक्रवार से फास्टैग लेन चालू कर दी गई है। इससे इन टोल प्लाजा पर वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं होगी और वे तेजी से निकल सकेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इलेक्ट्रानिक टोल संग्रहण में पहली उपलब्धि हासिल की है। सभी टोल प्लाजा पर एक प्रतिबद्ध फास्टैग लेन चालू कर दी गई है। अब फास्टैग लगे वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी और वे तेजी से बिना किसी रुकावट आगे जा सकेंगे।
फास्टैग आरएफआईडी टैग है जो बैंकों और साझा सेवा केंद्रों के जरिये आफलाइन और आनलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध हैं। बयान में कहा गया है कि हजारों की संख्या में लोगों ने दो सप्ताह से भी कम समय में इस एप को डाउनलोड किया है और फास्टैग खरीदा है। 31 अगस्त, 2017 तक फास्टैग की पहुंच बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई है। सरकार ने एक अक्तूबर, 2017 से बेचे जाने वाले सभी वाहनों पर फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है।
वृंदावन में चल रही आरएसएस की बैठक के बारे में शर्मा ने कहा कि संगठन में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह कह सके कि वह भाजपा की ‘‘मूल राजनीतिक पार्टी है।’’ आरएसएस को कई भुजाओं वाला ‘‘ऑक्टोपस’’ करार देते हुए कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आरएसएस भारत की संस्कृति और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है, लेकिन इसकी राजनीतिक विचारधारा है। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने, बहुसंख्यक समुदाय ने, जिसमें मैं और बहुत से लोग शामिल हैं, ने आरएसएस अथवा भाजपा को इस देश के हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार कभी नहीं दिया।