
प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर रात्रिभोज में जुटे NDA सांसद, संवाद के साथ साझा किये विचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग में गुरुवार शाम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सांसदों के लिये आयोजित रात्रिभोज में सैकड़ों जनप्रतिनिधि पहुंचे। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच यह महत्त्वपूर्ण बैठक गठबंधन की एकता और आगामी एजेंडों पर संवाद बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
इस मौके पर राजग के घटक दलों के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री तथा कई सांसदों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। रात्रिभोज में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू तथा कई केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया।
एनडीए के सहयोगी दलों – जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), शिव सेना और अन्य घटक दलों के सांसद भी इस आयोजन में शामिल हुए। बिहार में हाल ही में प्राप्त जीत के बाद यह रात्रिभोज गठबंधन की मजबूती को दर्शाती रही।
सूत्रों के अनुसार कुल 54 टेबलों पर लजीज व्यंजन परोसे गए, जिनमें हर टेबल पर लगभग आठ सांसदों के साथ एक-एक केंद्रीय मंत्री भी बैठकर चर्चा का नेतृत्व कर रहे थे।



