
Myanmar में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के लिए मदद देगा भारत
Myanmar (म्यामांर- Burma) में महिलाओं के लिये पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (Mahila Police Training Center) के उन्नयन करने समेत Burma की सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने में भारत मदद करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में Myanmar (म्यामांर) के यमेथिन स्थित महिला पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के उन्नयन संबंधी समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान कर दी गई।