
विश्वविद्यालयों की परस्पर साझेदारी बढ़े
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली की एनआई0आर0एफ0 रैंकिंग हेतु कार्यशाला की अध्यक्षता की। कार्यशाला में राज्यपाल जी ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा एन0आई0आर0एफ0 रैंकिंग के मानदण्डों पर प्रस्तुतिकरण की समीक्षा भी की। उन्होंने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों को देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाने के लिए विश्वविद्यालयों में आपसी तालमेल और
परस्पर साझेदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी फैकल्टी की क्षमता सम्वर्द्धन के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक सम्बन्ध तथा विद्यार्थियों की भागीदारी को भी सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय को नैक की उच्चतम ग्रेडिंग ‘ए प्लस प्लस‘ प्राप्त है, एन0आई0आर0एफ0 में भी ग्रेडिंग के मानदण्डों के अनुरूप कमियों को दूर कर प्रतिबद्धता के साथ बेहतर रैंकिंग के लिए प्रयास करें।
राज्यपाल आज की कार्यशाला में रूहेतखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में एन0आई0आर0एफ0 की रैंकिंग में प्राप्त ग्रेड के क्रम में विविध स्तर पर समीक्षा कर रही थीं। कार्यशाला में चण्डीगढ़ से ‘उपक्रम‘ के तहत एन0आई0डी0 से आए प्रो0 संजीत और डॉ शान भी उपस्थित रहे। प्रो0 संजीत ने एन0आई0आर0एफ0 रैंकिंग हेतु रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत किए गए डाटा तथा विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध अधिक संसाधनों एवं डाटा का व्यापक विश्लेषण किया। प्रो0 संजीत ने विश्वविद्यालय को विभिन्न बिंदुओं पर डाटा सुधार तथा विश्वविद्यालय की क्षमता संवर्द्धन सम्बन्धी सुझाव दिए।
यहाँ उल्लेखनीय है कि एन0आई0आर0एफ0 विभिन्न विषय क्षेत्र के आधार पर उच्च शिक्षा संस्थानों को वर्गीकृत करता है तथा इन मानदंडों पर प्राप्तांकों के आधार पर रैंकिंग प्रदान करता है।