विविध
मोदी ने यूपी में बैठाया डिजिटल सीएम : अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डिजिटल सीएम बताते हुए कटाक्ष किया। अखिलेश ने कहा कि डिजिटल सीएम विकास की बात छोड़कर ईद और जन्माष्टमी की बात कह रहे हैं। साथ ही ऐलान किया कि जब सपा सरकार बनेगी तो हर थानों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के साथ ही ईदी बांटने के लिए पांच-पांच लाख रुपया दिए जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकार वार्ता में तमाम सवालों का जवाब देते हुए उन्हांने भाजपा और योगी सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह साफा पहन लेने से बहुत से लोग प्रधानमंत्री की तरह काम नहीं करने लगेंगे। योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में डिजिटल सीएम बैठा रखा है। इस डिजिटल सीएम को कुछ दिखाई नहीं दे रहा। ये डिजिटल सीएम विकास की बात छोड़कर ईद और जन्माष्टमी की बात कह रहे हैं।
थानों में कृष्णजन्माष्टमी मनाने पर रोक लगाने के आरोप पर अखिलेश ने कहा कि डिजिटल सीएम बताएं कहां से उन्हें पता चला कि थानों में जन्माष्टमी नहीं मनाई जा रही है। सीएम बता दें कि सौ वर्ष के अंदर किस थाने में जन्माष्टमी नहीं मनाई गई है। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी थानों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के साथ ही ईदी बांटने के लिए पांच-पांच लाख रुपया देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री यह तय नहीं करेंगे कि कहां सड़क पर नमाज होगी और कहां थाना में जन्माष्टमी होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 2019 के लोकसभा चुनाव में 360 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य पर अखिलेश ने तंज करते हुए कहा कि तब तो हमको यह प्रदेश तथा देश छोड़ देना चाहिए। क्योंकि हमारे लिए तो अमित शाह कुछ छोड़ेंगे ही नहीं। उन्होंने कहा कि अब जनता को सब पता चल गया है कि भाजपा की कथनी तथा करनी में बड़ा अंतर होता है।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों समेत हुई दर्जनों मौता मामले में अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर मौत प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस मामले में सरकार ने सच छुपाया है। ऑक्सीजन सप्लाई में भ्रष्टाचार हुआ है। अखिलेश ने गोरखपुर हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की और कहा कि इस समय सारी जांच एजेंसी भारतीय जनता पार्टी के पास हैं। गोरखपुर त्रासदी की जांच उच्च एजेंसियों के साथ सीबीआई से भी करा लें। वैसे भी सीबीआई के पास इस समय तमाम जांच हैं।
अखिलेश ने औरैया मसले पर कहा कि भाजपा सरकार में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि पुलिस ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष बनाने के लिए सुपारी ले रखी है। पुलिस की मदद से चुने हुए लोगों को हटाने के लिए मिठाई का सहारा व पैसे का लेनदेन हो रहा।
पूर्व विधायक और सांसद प्रदीप यादव की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा, “क्या कोई कल्पना कर सकता है कि कोई पुलिस अधिकारी किसी पूर्व सांसद से पूर्व विधायक से हाथापाई कर सके। एक आईपीएस चिपक-चिपक कर हाथापाई कर रहा है। अखिलेश ने कहा कि कहा कि कल की घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने संयम से काम किया। भविष्य में पूरी तैयारी से आंदोलन किया जायेगा। कर्ज माफी को धोखा करार देते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों को लघु, सीमांत की श्रेणी में बांट दिया गया है। ऋण माफी में बीजेपी सरकार ने कई पेंच फंसा दिए। हमें पूरे प्रदेश में कर्ज माफी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।