
मोदी सरकार का फैसला : GST कम, अब होंगे सिर्फ दो टैक्स स्लैब, जानें कब से लागू होगा ये फैसला
मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में यह फैसला हुआ है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। वित्त मंत्री ने कहा है कि जीएसटी के अब सिर्फ दो ही स्लैब कर दिये गये हैं।
इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि हमारा फोकस आम आदमी है, यही वजह है जीएसटी की बैठक में इस तरह के फैसले लिये गये हैं। उन्होंने बताया है कि रोजमर्रा के उपयोग वाले सामानों पर जीएसटी दरों में कटौती की गयी है। छोटी कारों, मोटरसाइकिल पर जीएसटी 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत लगेगा, सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत होगा।