
बसपा में शामिल हुए कई दलों के कार्यकर्ता, बबली गौतम के आवास पर चलाया गया सदस्यता अभियान
पारा क्षेत्र के सलेमपुर पतौरा निवासी मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रभारी रमेश कुमार उर्फ बबली गौतम के आवास पर सदस्यता अभियान चलाया गया। इसमें अन्य दलों को छोड़कर कई लोग बसपा में शामिल हुए।
लखनऊ मंडल के मुख्य प्रभारी सूरज सिंह जाटव व मौजीलाल गौतम, मंडल प्रभारी लखनऊ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम, विधानसभा के प्रभारी सरवन गौतम, विधानसभा के प्रभारी संजय कुमार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष मलिहाबाद सुनील कुमार गौतम, विधानसभा कोषाध्यक्ष सलमान अली, विधानसभा सचिव शिवकुमार लोधी, पूर्व प्रभारी लखनऊ पश्चिम श्याम किशोर उर्फ मोनू, अरविंद कुमार गौतम, कठिंगरा निवासी पूर्व सेक्टर अध्यक्ष अतुल गौतम, सर्वेश रावत, बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष मलिहाबाद दसदोई सेक्टर अध्यक्ष दीपू
गौतम, सेक्टर अध्यक्ष सलेमपुर पतौरा कौशलेंद्र प्रताप, सेक्टर महासचिव रामनरेश यादव, सेक्टर अध्यक्ष मुडियारा राजेश गौतम, सेक्टर सचिव रंजीत गौतम जी सेक्टर सचिव अभिषेक राज जी सेक्टर सचिव डॉक्टर सचिन कुमार जी सेक्टर सचिव विपिन गौतम जी सेक्टर सचिव सरवन गौतम जी गौतम जी देशराज गौतम सेक्टर अध्यक्ष जेहटा रोहित राजपूत सेक्टर महासचिव जेहटा रोहित गौतम सेक्टर सचिव जेहटा शिवपाल गौतम, सदरौना निवासी नौशाद सिद्दीकी, दिलावर नगर जमील भाई को सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।