
मेदांता हॉस्पिटल ने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बेहतर स्वास्थ्य और रोगियों के समुचित इलाज के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना इन योजनाओं में प्रमुख हैं। प्रदेश सरकार जरूरतमंद लोगों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध करा रही है। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना आज की आवश्यकता है। विशेषज्ञ चिकित्सों की लगातार उपलब्धता करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री आज यहां मेदांता हॉस्पिटल में वरियन एज रेडियो थेरेपी मशीन, नई कीमोथेरेपी इकाई तथा मेदांता ई-आई0सी0यू0 कमाण्ड सेण्टर का उद्घाटन करने के बाद इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश से कैंसर के मरीज बड़ी संख्या में मुम्बई, दिल्ली जाने के लिए मजबूर होते थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल प्रयासों से वाराणसी में टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की इकाई स्थापित हुई है।
इस इकाई में विगत 03 वर्षों में 21 हजार से अधिक कैंसर मरीज आए, और मरीजों ने अपना सफलतापूर्वक उपचार कराया है। प्रदेश सहित समीपवर्ती राज्यों से बड़ी आबादी यहां इलाज के लिए आती है।
इसके दृष्टिगत कुछ नये सेण्टर्स की आवश्यकता है। लखनऊ में राज्य सरकार का कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट संचालित है। आवश्यक है कि निजी क्षेत्र के हॉस्पिटल्स में भी इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों। मेदांता समूह द्वारा इन उच्चस्तरीय चिकित्सा उपकरणों की स्थापना से लखनऊ तथा प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास होता है कि उपचार के अभाव में कोई व्यक्ति दम न तोड़ने पाए। दूर-दराज के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तकनीक एक बेहतर माध्यम है। टेलीमेडिसिन द्वारा दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में बेहतरीन कार्य किया जा सकता है।