ब्रिजटॉउन। टी-20 विश्वकप के ग्रुप बी में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच को बार-बार हो रही बारिश के कारण रद्द कर दोनों टीमों में एक-एक अंक बांटे गये। मंगलवार को टी-20 विश्वकप के छठे मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
स्कॉटलैंड की जॉर्ज मुन्से और माइकल जोंस की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 90 रन बनाए। 6.1 ओवरों में बारिश के कारण खेल रोका गया। बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर 10 कर दी गई।
मुंसे ने 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद (41) और जोंस ने 30 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद (45) रन बनाये। स्कॉटलैंड ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 90 रन बनाए।
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 10 ओवरों में 109 रन बनाने थे। बारिश के फिर से शुरु होने के कारण मैच नहीं हो सका और अंपायर्स ने मुकाबले को रद्द करते हुए दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिये।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।