
अभिनेता धर्मेंद्र की शांति सभा में जुटे दिग्गज, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र के निधन के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित शांति सभा में राजनीतिक, फिल्मी और सामाजिक जगत के अनेक प्रतिष्ठित लोग एकत्र हुए।
इस श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा भाजपा सांसद जगदंबिका पाल सहित कई दिग्गज हस्तियों ने पहुंचकर धर्मेंद्र के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उपस्थित सभी नेताओं ने न केवल उनके फिल्मी योगदान को याद किया, बल्कि उनके राजनीतिक कार्यकाल तथा जनता से उनके जुड़ाव का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र केवल एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि वे भारतीय समाज की संवेदनाओं और मूल्यों को जीने वाले व्यक्ति थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें “भारतीय फिल्म जगत का अमर सितारा” बताते हुए कहा कि उनकी सादगी, विनम्रता और राष्ट्रप्रेम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि धर्मेंद्र हम सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे। ऐसी महान विभूति को नमन करता हूं जिन्होंने देश और समाज को बहुत कुछ दिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि धर्मेंद्र का व्यक्तित्व परंपरागत भारतीय मूल्यों से ओत-प्रोत था। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि अपनी भूमिकाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश भी दिया।
नड्डा ने यह भी कहा कि भाजपा सांसद के रूप में धर्मेंद्र ने अपने संसदीय क्षेत्र में विकास और जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से काम किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र के परिवारजन गहन शोक में उपस्थित रहे।
उनकी पत्नी और प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य भी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे। इस अवसर पर हेमा मालिनी कई बार भावुक हो गयी।



