
लखनऊ मंडल बना सीनियर फुटबॉल चैम्पियन, लास्ट मिनट के गोल ने दिलाई जीत
प्रदेशीय सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ मंडल ने वाराणसी मंडल को एक गोल से पराजित कर चैम्पियन खिताब पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय की देखरेख में डाभासेमर के डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में आयोजित आठ दिवसीय प्रदेशीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। लखनऊ व वाराणसी मंडल के बीच हुआ फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। लखनऊ मंडल की टीम ले वाराणसी पर 2-1 से जीत दर्ज की।
आरएसओ अनिमेष सक्सेना ने मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि सीओ गोरखपुर सुधीर कुमार सिंह को बुके प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर खेल निदेशालय द्वारा नामित प्रतियोगिता के शिकायत व निदानकर्ता अधिकारी क्रीड़ाधिकारी सुल्तानपुर राजेश सोनकर, मैच कमिश्नरआरिफ नजमी,यूपी टीम सेलेक्टर अजीत कुमार, उपक्रीड़ा अधिकारी शकील अहमद सहित ऑफीसियल, प्रशिक्षक, खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।