
Kashmir Valley के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध जारी
श्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार भट्ट के मारे जाने के बाद कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर कश्मीर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां आज लगातार तीसरे दिन बनी रहीं। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में प्रतिबंध लागू रहे तथा श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों एवं सोपोर में इस तरह की पाबंदियां लगी हुई हैं। श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों खायनार, नौहट्टा, सफकदाल, एम आर गंज, रैनावारी, क्रालखुद और मैसूमा में पाबंदियां लगाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदेरबल जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाई गई है। अधिकारियों ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनों को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर इन इलाकों में लगातार तीसरे दिन पाबंदियां लागू रहीं। पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुई मुठभेड़ में भट्ट अपने साथियों के साथ मारा गया था।
पृथकतावादियों ने रविवार और सोमवार दो दिनों के बंद का आह्वान किया था और ऐसे में उकन इलाकों में हड़ताल रही जहां पाबंदियां नहीं हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन इलाकों में अधिकतर दुकानें, ईंधन स्टेशन और दूसरे कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे। उन्होंने कहा कि सरकारी परिवहन सेवा बाधित हुई, जबकि सड़कों पर निजी कार, कैब और और ऑटो दिखाई दिए। प्रशासन ने घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है, जबकि प्रीपेड नंबरों पर आउटगोइंग की सुविधा भी ऐहतियातन बंद कर दी गई है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।



