
Jyoti-Alok Maurya Case: बेवफाई, चिट्ठी और अब कोर्ट के चक्कर
एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का मामला पिछले 10-12 दिनों में हर दिन एक नए मोड़ के साथ आगे बढ़ रहा है। आलोक के वीडियो वायरल होने के बाद से शुरू हुआ मामला बेवफाई, वॉट्स एप चैट, अफेयर की आरोपों से होते हुए अब फैमिली कोर्ट तक पहुंच गया है।
आलम यह है कि दोनों के बीच अब सुलह की गुंजाइश भी नहीं दिख रही है। हालांकि पति आलोक का कहना है कि वह अपनी बेटियों के खातिर पत्नी के साथ रहने के लिए तैयार हैं।
दरअसल प्रयागराज के सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य की शादी 2010 में वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य से हुई थी। इन दोनों की शादी के बाद ज्योति ने अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जाहिर की थी। पति आलोक ने यह दावा किया है कि ज्योति की पढ़ाई का खर्चा उन्होंने उठाया और पूरा सपोर्ट किया।
करीब 5 साल बाद ज्योति एसडीएम बन गईं। पति आलोक ने वीडियो में आरोप लगाया कि ज्योति का 2020 में होमगार्ड कमाडेंट मनीष दुबे से उनका अफेयर हो गया। ज्योति और आलोक की दो जुड़वा बेटियां भी हैं।
जो कि फिलहाल ज्योति के पास रह रही है। आलोक ने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें अपनी बेटियों से भी मिलने नहीं दिया जाता है। आइये जानते हैं आखिर कैसे दोनों के बीच यह मामला बढ़ता ही चला गया।
SDM बनने के बाद पत्नी पर बेवफाई का आरोप
इस मामले की शुरुआत आलोक मौर्य नाम के व्यक्ति की सोसल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो से हुई थी। आलोक को सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट किया गया।
आलोक ने कहा है कि उनकी पत्नी एसडीएम बनी और उसके बाद उनका एक इसी पीएसी अधिकारी से अफेयर हो गया है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके पास दोनों के अफेयर के सबूत भी है।
खुद अर्जी दी, फिर नहीं पहुंची कोर्ट
ज्योति मौर्य ने अपने पति से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई है। ज्योति और आलोक दोनों के लिए नोटिस जारी करके कोर्ट ने मंगलवार को पेशी पर बुलाया था। आलोक अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे और अपना पक्ष रखा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी दोनों बेटियों के लिए पत्नी के साथ रहने के लिए तैयार हैं। हालांकि ज्योति इस सुनवाई में नहीं पहुंची और उनके वकील ने सरकारी काम का हवाला देते हुए माफी अर्जी लगाई थी।
इस दौरान आलोक ने मनीष दुबे पर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह खुद शादीशुदा हैं और दूसरे की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाए हैं इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
ज्योति ने आरोपों पर पति को घेरा
एसडीएम ज्योति ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि वह तलाक के लिए फैमिली कोर्ट जा रही हैं। उन्होंने उल्टे अपने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनके ससुराल वालों ने झूठ बोलकर उनका रिश्ता करवाया था कि आलोक मौर्य एक अधिकारी हैं जबकि वह एक स्वीपर का काम करते है। ससुराल वालों पर ज्योति ने दहेज में फॉर्च्यूनर मांगने का आरोप भी लगाया था।
मनीष पर बैठी इंक्वायरी
ज्योति मौर्य के साथ संबंधों का आरोप झेल रहे मनीष दुबे की मुश्किलें भी बढ़ती ही जा रही हैं। ज्योति और मनीष के बीच की एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग भी जांच में शामिल की गई है। इसमें दोनों के बीच बातचीत में पति को रास्ते से हटाने की बातचीत भी कही गई है।