
IPL 2022 में खेलने के लिए छोड़ा देश का ‘साथ’, चेन्नई सुपरकिंग्स समेत 7 टीमों को मिली बड़ी खुशखबरी
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से हो रहा है। और लीग शुरू होने से पहले इस लीग की 7 फ्रेंचाइजियों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया कि टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। ये सीरीज मार्च-अप्रैल में होने वाली है। और इसी दौरान आईपीएल का आयोजन भी होगा। नीदरलैंड्स की टीम मार्च के अंत में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है. मतलब नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूजीलैंड की बी टीम मैदान पर उतरेगी।
गैरी स्टीड ने जानकारी दी कि न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हिस्सा लेंगे। न्यूजीलैंड बोर्ड के इस फैसले से 10 में से 7 आईपीएल टीमों को बड़ी खुशखबरी मिली है। बता दें आईपीएल की महज 3 टीमों ने किसी कीवी खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया है। राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा तीन कीवी खिलाड़ियों को खरीदा है। ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम और डैरेल मिचेल उनमें प्रमुख है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ही न्यूजीलैंड के हैं. हैदराबाद ने सबसे ज्यादा राहत की सांस ली होगी। वहीं ग्लेन फिलिप्स भी हैदराबाद की टीम का हिस्सा है।
Coach Gary Stead with an update on player movements ahead of the IPL and series against @KNCBcricket. #CricketNation pic.twitter.com/msfl4baPCG
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 7, 2022
चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ी राहत
चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी तीन कीवी खिलाड़ियों को खरीदा है जिनमें डेवॉन कॉनवे, एडम मिल्न और मिचेल सैंटनर शामिल है। गुजरात टाइटंस ने लोकी फर्गुसन को 10 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा है। दिल्ली की टीम में टिम साइफर्ट और केकेआर ने टिम साउदी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। आरसीबी ने फिन एलेन को टीम में शामिल किया है। सिर्फ पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट ऐसी टीमें हैं जिनके पास कोई कीवी खिलाड़ी नहीं है।
न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स सीरीज
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच एक टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 25 मार्च को नेपियर में एकलौता टी20 मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज का आगाज 29 मार्च से होगा। पहला वनडे बे ओवल में होगा। 2 अप्रैल और 4 अप्रैल को हैमिल्टन में वनडे सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच खेला जाएगा. आईपीएल के बहाने न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मुकाबलों का अनुभव मिलेगा।