
इस इस्लामिक देश में खेलने नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम? BCB ने दी अहम जानकारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय टीम को 17 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के कारण इस दौरे पर सवालिया निशान लग गया है। इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी कर स्थिति को स्पष्ट करने का प्रयास किया है।
BCB का बयान, BCCI सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस दौरे के लिए अपनी सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच इस सीरीज को लेकर निरंतर चर्चा हो रही है और दोनों ही सरकार के अंतिम फैसले का पालन करेंगे।
अमीनुल ने कहा, “हम BCCI के साथ लगातार संपर्क में हैं। जरूरी नहीं कि यह सीरीज अगस्त-सितंबर में ही हो। अगर सरकार से अभी अनुमति नहीं मिलती, तो हम भविष्य में किसी अन्य समय पर इस सीरीज का आयोजन कर सकते हैं।” यह बयान उन्होंने 30 जून को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में BCB की 19वीं बैठक के बाद दिया।
प्रस्तावित शेड्यूल क्या है?
यदि भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करती है, तो मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है:
वनडे सीरीज (ODIs)
17 अगस्त – पहला वनडे (मीरपुर)
20 अगस्त – दूसरा वनडे (मीरपुर)
23 अगस्त – तीसरा वनडे (चटगांव)
टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20Is)
26 अगस्त – पहला टी20 (चटगांव)
29 अगस्त – दूसरा टी20 (मीरपुर)
31 अगस्त – तीसरा टी20 (मीरपुर)
बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक मेजबानी का मौका
यह पहला अवसर होगा जब बांग्लादेश अपने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2024 में दोनों टीमों के बीच भारत में टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें बांग्लादेश को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।