उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। मौर्य ने अखिलेश के कांवड़ यात्रा से जुड़े हालिया बयान को ‘ढोंग’ करार देते हुए सपा पर सत्ता के दौरान हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा का ‘नकली PDA’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नारा अब जनता को गुमराह नहीं करेगा और 2047 तक सपा-INDI गठबंधन के लिए सत्ता के रास्ते बंद हैं।
सोशल मीडिया मंच X पर मौर्य ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए लिखा कि सपा शासन में रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, शिवभक्तों पर डंडे बरसाए, कांवड़ियों को भक्ति तक नहीं करने दी, नवरात्र और दीपावली में अंधकार फैलाया, बाबा साहब अंबेडकर का नाम मेडिकल कॉलेज से हटाया, कब्रिस्तानों को दीवारों से घेरा, लेकिन हिंदुओं के अंतिम संस्कार स्थलों की सुध नहीं ली।
मौर्य ने अखिलेश के कांवड़ पथ निर्माण के वादे को पाखंड बताते हुए कहा कि अब वे कांवड़ियों के लिए मार्ग बनाने की बात करते हैं, जबकि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का विरोध करने के बाद अब मथुरा-वृंदावन धाम के विकास का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले अखिलेश का यह ‘धर्मनिष्ठा’ का दिखावा अब बेकार है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।