
हमीरपुर में दूल्हे ने दुल्हन को इस तरह कराया विदा…पूरे जिले में बनी चर्चा का विषय, परिवार भी हो गया गदगद, कार, डोली नहीं इसको…
मुस्करा कस्बे के जेपी रिसार्ट गेस्ट हाउस में दुल्हन की विदाई के लिए दूल्हे ने हेलीकॉप्टर मंगवाया और उसी में नई नवेली दुल्हन की विदाई कर अपने घर ले गया। इस हेलीकॉप्टर से हो रही विदाई को देखने बड़ी संख्या में लोग आए।
मुस्करा कस्बे में हमीरपुर रोड निवासी अरविंद राजपूत उर्फ कुट्टा लंबरदार ने बताया कि उन्होंने भतीजी हिमानी पुत्री जयेंद्र राजपूत की शादी कनकुआं हरपालपुर के वेदांत राजपूत पुत्र रमाकांत के साथ गेस्ट हाउस जेपी रिसार्ट से की है। बताया दूल्हा वेदांत हरपालपुर के हरदयाल इंटर कॉलेज और हरदयाल डिग्री कॉलेज का प्रबंधक है। शादी धूमधाम से हुई।
जिसमें बारात के संग हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा आए जो सभी शादियों में होता है, लेकिन लोगों में तब चर्चा शुरू हुई जब सुबह विदाई के समय दूल्हे ने हेलीकॉप्टर मंगवाया और उसी से उनकी भतीजी हिमानी की विदाई हुई। कहा बेटी की इस तरह की विदाई से उनका पूरा परिवार गदगद हो उठा। वहीं दूल्हे के पिता रमाकांत ने बताया कि शादी के महज कुछ दिन पहले ही दुल्हन की इस तरह की विदाई का उन्होंने प्लान बनाया था।
ताकि शादी को यादगार बनाया जा सके। बताया हेलीकॉप्टर ग्वालियर की एक निजी कंपनी से मंगाया है। जेपी रिसार्ट के बगल में हेलीपैड बनाया गया और पुलिस की मौजूदगी के साथ-साथ फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किए गए थे।